अगर आप आईपीएल के सभी मैच लाइव देखना चाहते है तो YuppTv App सबसे बढ़िया रहेगा। क्योंकि इस ऐप के साथ ही साथ न सिर्फ आप लाइव क्रिकेट मैच देख पाओगे बल्कि इसकी मदद से लाइव टीवी शो और मूवीज भी देख पाओगे। यह एक अच्छा लाइव टीवी ऐप है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी बड़ी आसानी से डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा। तो आइए इसके बारे में और विस्तार से जानते है।
YuppTv App Kya Hai?
अगर आप सब यह नहीं जानते कि yupptv ऐप क्या है तो हम आपको बताते चले कि yupptv app एंड्रॉयड के लिए एक पॉपुलर लाइव टीवी ऐप है। इस ऐप की मदद से आप latest tv show, live cricket match, movies, live news आदि जैसी चीजें भी लाइव देख सकते हो।
YuppTv ऐप की हाल के समय में इतनी लोकप्रियता बढ़ी है कि अब तक इसे 10M से भी ज्यादा अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। YuppTv app download करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से आप न सिर्फ अपने पसंदीदा टीवी शो देख पाएंगे बल्कि आईपीएल के लाइव मैचों के साथ ही साथ आप और भी कई क्रिकेट टूर्नामेंट के लाइव मैच देख पाएंगे।
YuppTV App Ke Features
User Friendly : YuppTv app एंड्रॉयड मोबाइल फोन के लिए बेहतरीन यूजर फ्रेंडली वाला UI रखता है। इसका इंटरफेस काफी नॉर्मल और क्लियर हैं। कोई भी यूजर इस ऐप को आसानी से यूज करते हुए अच्छे से कंट्रोल कर सकता है।
Live Tv Channels : yupptv ऐप में यूजर्स को पहले से ही कई सारे लाइव टीवी चैनल्स देखने को मिल जाएंगे। जिनकी सहायता से आप लाइव शो और मूवीज़ को देख पाओगे।
IPL Live : इस ऐप को जो सबसे ज्यादा बार डाउनलोड करने के लिए यूज किया जाता है उसके पीछे का कारण है कि आप इस ऐप पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो। यह ऐप कई देशों में आईपीएल मैच को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दिखाने की सुविधा प्रदान करता हैं। YuppTv App Par Live IPL Matche kaise dekhe
Movies & Shows : इस ऐप के माध्यम से यूजर्स मूवीज़ और टीवी शो भी देख सकते हैं। यूजर्स खुद अपने पसंद की हिंदी सहित अन्य भाषा में उपलब्ध मूवीज़ को देख सकेंगे।
YuppTV App Package Price Kitni Hai
YuppTv ऐप में अगर आप खुद से अपने पसंदीदा और अलग चैनल्स एड करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसके लिए आपको इस ऐप में साइन अप करके sign in हो जाना है। उसके बाद आप किस देश से है यह सब देखते हुए आपके लिए पैकेज प्राइस तैयार होती है। आप किसी भी पैकेज को खुद से चुन सकते है।
YuppTV Telugu Packages Detail
YuppTv App Telugu Packages buy करने के लिए आपको साइनअप करके साइन इन हो जाना है। उसके बाद आपके सामने monthly, quarterly और annualy packages की list सामने आ जाएगी। जिसके बाद आप किसी भी पैकेज को चुन सकते हैं।
तो चलिए अब जानते है कि YuppTv ऐप कैसे डाउनलोड और YuppTv ऐप कैसे install करते हैं।
YuppTV App Kaise Download Kare
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है के yupp tv app गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है तो आप।
अपने गूगल प्ले स्टोर या किसी अन्य ऐप स्टोर को ओपन करें।
उसके बाद search section में yupptv टाइप करके सर्च करिए।
आपके सामने ही YuppTv ऐप डाउनलोड के लिए आ जाएगा।
डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप ऐप को download कर सकते हो।
डाउनलोड होने के बाद ऐप अपने आप ही आपकी मोबाइल में डाउनलोड फाइल को extract करके उसे install कर देगा।
इसके बाद इंस्टॉल हुए ऐप को ओपन करें आपके सामने कई लाइव टीवी शो और लाइव मूवीज़ दिखाई देंगी।
yupptv thanthi tv
yupptv sun tv
yupptv telugu packages
yupptv kannada
yupptv free subscription
yupptv channel list
yupptv channels
yupptv cricket
yupptv scope
yupptv free
yupptv download
yupptv packages
yupptv subscription
yupptv apk
yupptv
yupptv app
YuppTV App Par IPL Match Kaise Dekhe
अगर आप yupp tv app किसी भी unkown source या इसकी apk file को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने की सोचते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक setting को on करना होगा। जिसके बाद आप अपने मोबाइल में YuppTv ऐप इंस्टॉल कर पाएंगे।
Step 1. APK file को डाउनलोड करने के बाद इसे install करने के लिए आपको अपने मोबाइल में install from unkown source वाले option को on करना होगा।
Step 2. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन की setting में जाना होगा। जिसके बाद install from unkown source को enable जरूर करना होगा।
(यह एक महत्वूर्ण स्टेप्स है जिसे आपको फॉलो करना ही होगा। बिना इसे किए आप ऐप नहीं इंस्टॉल कर पाएंगे अपने मोबाइल में।)
Step 3. इसके बाद अपने डाउनलोड लिए हुए yupptv app apk file को इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करिए कुछ ही सेकंड के अंदर आपका apk फाइल ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।
Step 4. इसके बाद अपने इंस्टॉल किए ऐप को open करें और लाइव टीवी शो और मूवीज के मजे लें। इस ऐप पर आप लाइव आईपीएल का भी मजा ले सकते हैं।
दोस्तों आशा करते है YuppTV app par IPL match kaise dekhe, YuppTv App kaise Download Kare और install kaise kare के इस संबंध में पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। फिर भी अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के द्वारा जरूर प्रश्न करिएगा।