इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण का जिन आईपीएल फैंस को इंतजार था उसकी शुरुवात 9 अप्रैल से हो रही है। कोविड-19 के कारण पिछले साल की आईपीएल टूर्नामेंट यूएई में खेली गई थी लेकिन इस बार की यह लीग भारत में ही खेली जाएगी।
भारत में होने वाली इस 14वें सीजन की आईपीएल टूर्नामेंट का प्रत्यक्ष रूप से दर्शक आनंद नहीं ले पाएंगे क्योंकि आईपीएल के इस सीजन के भी सभी मैच पिछले सीजन की तरह ही दर्शकों की अनुउपस्थिति में खेले जाएंगे। लेकिन इससे किसी भी तरह का मैच के रोमांच पर असर नहीं पड़ेगा।
इन 4 गेंदबाजों में से कौन जीत सकता है IPL 2021 के पर्पल कैप का टाइटल?
क्रिकेट जगत में जब भी खतरनाक गेंदबाजों की बात की जाती हैं तो उसमें भारतीय गेंदबाजों का नाम न शामिल हो ऐसा हो नहीं सकता है भारतीय गेंदबाज अपनी धारदार गेंदबाजी के कारण विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबक बने रहते हैं और जब बात की जाए आईपीएल की तो फिर क्या कहने ऐसे में जब इन 4 भारतीय गेंदबाजों के बीच ही आईपीएल की purple cap के टाइटल की विजेता बनने की रेस लग जाएं तो इनमें से वह कौन होगा जो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के पर्पल कैप का विजेता बन पाएगा।
![]() Ravichandran Ashwin ![]() Jasprit Bumrah | ![]() Bhuvneshvar Kumar ![]() Mohammed shami |