Telugu Film Industry के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता पवन कल्याण ने एक बार फिर से सिनेमाघरों के पर्दे पर जोरदार वापसी की है। एक्टर पवन कल्याण की नई फिल्म ‘वकील साब’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं और रिलीज़ होते ही इस फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया हैं।
फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। सुपरस्टार Pawan Kalyan ने अपनी राजनीतिक पार्टी जनकल्याण पार्टी के प्रमुख के रूप में अपनी राजनीति करियर को शुरू करने के बाद फिल्मों की ओर वापसी की है जिसके बाद उनकी इस फिल्म ने धमाकेदार और ताबड़तोड़ कमाई की है बॉक्स ऑफिस पर।
फिल्म ट्रेड विश्लेषकों की माने तो श्रीराम वेणु द्वारा निर्देशित फिल्म वकील साब ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है। पवन कल्याण की यह मूवी बॉलीवुड की फिल्म ‘Pink’ का रीमेक हैं। इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ Nivetha Thomas, Anjali और Ananya Nagalla हैं। वहीं फिल्म में खूबसूरत एक्ट्रेस Shruti Hasan ने भी कैमियो किया हुआ है।