यह एक तरह का ऐसा Live TV App है। जिसकी मदद से आप इसमें मूवीज़, वेब सीरीज और लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते हो। संक्षेप में कहें तो यह अपनी कैटेगरी का सबसे बढ़िया लाइव टीवी ऐप हैं। लेकिन पायरेसी के कामों में लिप्त रहने के कारण दुर्भाग्यवश इस ऐप को बंद करना पड़ा है। अब ऐसे में बहुत से ठोप टीवी ऐप के यूजर्स भी होंगे जो एंड्रॉयड के ThopTv ऐप के बढ़िया और बेहतरीन ThopTv Alternative Apps को ढूंढ़ रहे होंगे। अगर आप भी लाइव टीवी ThopTv alternative के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको ठोप टीवी ऐप की तरह की काम करने वाले ऐसे कई ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
वैसे तो आज के समय में बहुत सारे लाइव स्ट्रीमिंग ऐप हैं। जिनकी मदद से आप अपने मनोरंजन के लिए आनंद लेे सकते हैं। यह ऐप काफी आनंददायक है क्योंकि यह आपको सभी लेटेस्ट होने वाली मनोरंजन से जुड़ी फिल्में और शो फ्री में देखने की सुविधा भी प्रदान करता है। इसके अलावा यह आपको आगे चलकर आने वाली नवीनतम हाई टीआरपी शो जिन्हें देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते है यह उन्हें आपको फ्री में भी दिखाने के लिए पहले से नोटिफाई करवा देता है।
आज के समय में लाइव टीवी स्ट्रीमिंग की सुविधा बहुत सफलता और लोकप्रियता भी प्राप्त कर रही है। और वेब पर तो मानो जैसे लाइव टीवी स्ट्रीमिंग के अनुप्रयोगों की खूब भरमार हैं। हमने इसी कड़ी में ऐसे कई ऐप को जोड़ा है। जिसमें कई शामिल हैं। ThopTv ऐप के बंद होने के बाद तो जैसे इन ऐप्स ने हाल ही में खूब लोकप्रियता भी हासिल की हैं। जिसके बाद हमारी वेबसाइट पर इसे कवर करने की भी सार्वजनिक मांग की गई है। तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है उन सभी ऐप के बारे में।
Top Thop Tv alternative for Android in Hindi
चूंकि ThopTv भारत में बैन कर दिया गया है। लेकिन आप अभी भी लाइव स्ट्रीमिंग मूवीज़ और स्पोर्ट्स चैनलों का आनंद फ्री में लेे सकते हैं। हम यहां पर आपको ThopTv alternative की बेस्ट लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप thoptv ऐप को भूल जाओगे। भी अपनी तरह का एक ThopTv alternative कैटेगरी का ऐप हैं। इस ऐप की मदद से आप फ्री में लाइव टीवी स्ट्रीमिंग कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।
यहां पर आपको न सिर्फ भारत से जुड़े सभी चैनल्स को फ्री में देखने की खुली छूट मिलेगी बल्कि भारत के पड़ोसी देशों सहित अमेरिका से लेकर न्यूजीलैंड तक के चैनल्स को फ्री में देखने की पूरी छूट इस ऐप में आपको 700 से भी ज्यादा के लाइव चैनल्स मिल जाएंगे। सभी चैनल्स इनमें कैटेगरी वाइज बटें होते है। जैसे : स्पोर्ट्स का अलग, कार्टून का अलग, मूवी का अलग, टीवी सीरियल का अलग, न्यूज चैनल्स का अलग और भी बहुत कुछ। अगर आप HD quality में आईपीएल देखना चाहते हैं तो यह आपकी इस इच्छा को जरूर पूरी करने की क्षमता रखता है।
लेकिन यह ऐप प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप को यह ऐप इसकी वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा अगर आप स्पोर्ट्स लवर है और आप लाइव स्पोर्ट्स देखने के काफी शौकीन है तो यह ऐप सिर्फ और सिर्फ आप की शौक को पूरा करने के लिए बना है। इस ऐप की मदद से आप फ्री में आईपीएल, आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप और इंडियन प्रो कबड्डी लीग सहित कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स को लाइव देख सकते हो।
यह ऐप उन लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद है जो लाइव क्रिकेट मैच तो देखना चाहते है पर उसके लिए कोई राशि का भुगतान नहीं करना चाहते। JioTV App की मुफ्त की सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध हैं। जोकि जिओ सिम कार्ड यूजर हैं यानी के वह जिओ उपभोक्ता है। Jio TV पर आप लाइव मूवीज़, न्यूज, क्रिकेट, टीवी शो को बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं। जिओ टीवी अप्प पर live IPL Match देखने के लिए आपके पास Jio Simcard होना जरूरी है और आप जिओ कस्टमर की श्रेणी में आते हो।
जिओ टीवी पर आपको एक दो नहीं बल्कि 3,000 से भी ज्यादा के लाइव टीवी चैनल देखने को मिलेंगे। जिओ यूजर्स को फ्री में लाइव टीवी देखने के लिए Hotstar ऐप को डाउनलोड करना होगा। अगर आप लाइव शो और मूवीज़ देखने के काफी शौकीन है तो आपके लिए hunktv ऐप सबसे बेस्ट रहेगा।
इस ऐप की मदद से आप फ्री में लाइव मूवीज़ और टीवी शो को देख पाओगे वह भी बिना किसी रुकावट के। अगर आप फ्री स्ट्रीमिंग के जरिए फिल्में और टीवी सीरियल देखना चाहते है और इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना चाहते तो यह ऐप आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा। Hunktv ऐप की विशेषताएं
फ्री में कोई भी लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं
फ्री में स्पोर्ट्स से जुड़े चैनल देख सकते हैं
फ्री में लाइव मूवीज़ और कई सारे लाइव टीवी सीरियल को देख सकते हैं
NikaTv app भी ThopTv के जैसा ही लाइव टीवी एप्प हैं। NikaTv पर आप star sports के सभी चैनलों को फ्री में देख सकते हो। इसका मतलब यह कि आप आईपीएल के पूरे सीजन में होने वाले सभी लाइव मैचों को फ्री में देख पाओगे और साथ ही साथ अगर आप मैच की highlights और match analysis देखने का शौक रखते है तो आपकी यह उस इच्छा को भी पूरा करने का दम रखता हैं। NikaTv ऐप की विशेषताएं
फ्री लाइव आईपीएल मैच
फ्री लाइव इंडियन टीम मैच (इन इंडिया)
फ्री आईसीसी टी-20 विश्वकप मैच
फ्री match analysis न्यूज कवरेज
Oreo TV Thop Tv Alternative
अगर आपको फ्री में आईपीएल मैच लाइव देखना हो या फिर कोई भी लाइव टीवी शो देखना हो तो यह भी आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस ऐप की मदद से आप टॉप मूवीज़ और वेब सीरीज को भी देख पाएंगे। यह ऐप इन चीजों को दिखाने के लिए आपसे किसी भी तरह की धनराशि के भुगतान की मांग नहीं करती हैं।
दोस्तों आशा करते है ThopTV alternative के इस संबंध में इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। फिर भी अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के द्वारा जरूर प्रश्न करिएगा।
Dailybhaskar.live does not promote or endorse any kind of piracy. Piracy is a criminal offense under the Copyright Act of 1957. Therefore, we request you to protect yourself and others from participating or encouraging piracy in any form.