अगर आप भी आईपीएल के सभी मैच लाइव देखना चाहते है तो ThopTv App सबसे बढ़िया रहेगा। इस ठोप ऐप के साथ ही साथ न सिर्फ आप लाइव क्रिकेट मैच देख पाओगे बल्कि इसकी मदद से टीवी चैनल्स के लाइव शो और मूवीज़ भी देख पाओगे। यह एक बढ़िया और और अच्छा लाइव टीवी ऐप है। लेकिन यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसलिए आप उसे वहां से डाउनलोड नहीं कर पाओगे। तो आइए इसके बारे में और विस्तार से जानते है।
ThopTv Kya Hai?
अगर आप सभी यह नहीं जानते कि thoptv ऐप क्या है तो हम आपको बताते चले कि ठोप टीवी app एंड्रॉयड के लिए एक पॉपुलर लाइव टीवी ऐप है। जिसकी मदद से आप latest tv show, live cricket match, movies, live news, web series आदि जैसी चीजें भी लाइव देख सकते हो।
ThopTV ऐप की इतनी लोकप्रियता बढ़ी है कि अब तक इसे कई Millions से भी ज्यादा अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ThopTv app download करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से आप न सिर्फ अपने पसंदीदा टीवी शो देख पाएंगे बल्कि आईपीएल के सभी लाइव मैचों के साथ ही साथ आप और भी कई बड़ी क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे विश्वकप के लाइव मैच भी देख पाएंगे।
ThopTv App Ke Feature Kya Hai?
User Friendly UI : ThopTv app एंड्रॉयड मोबाइल फोन के लिए बेहतरीन यूजर फ्रेंडली वाला UI रखता है। इसका इंटरफेस बहुत ही साधारण और क्लियर हैं। कोई भी यूजर इस ऐप को आसानी से यूज करते हुए इसे अच्छे से कंट्रोल कर सकता है।
Live Tv Channels : thoptv ऐप में यूजर्स को पहले से ही कई सारे लाइव टीवी चैनल्स देखने को मिल जाएंगे। जिनकी सहायता से आप लाइव शो और मूवीज़ को भी देख पाओगे।
IPL Live : ThopTv App को जो सबसे ज्यादा बार डाउनलोड करने के लिए यूज किया जाता है उसके पीछे का सबसे कारण है कि आप इस ऐप पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हो। वह भी बिना कोई पैसे खर्च किए हुए। यह ऐप कई देशों में आईपीएल मैच को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दिखाने की सुविधा प्रदान करता हैं। लेकिन इस ठोप टीवी app की लोकप्रियता भारत में ज्यादा है। ThopTv App Par Live IPL Match Kaise Dekhe
Movies & Shows : ठोप टीवी ऐप के माध्यम से यूजर्स मूवीज़ और टीवी शो को भी देख सकते हैं। यूजर्स खुद अपने पसंद की हिंदी सहित अन्य भाषा में उपलब्ध मूवीज़ को भी देख सकते है।
Latest Big Boss Episode : ThopTv app के जरिए आप पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड को देख पाओगे। ठोप टीवी ऐप पर आपको बिग बॉस के टीवी वर्जन के साथ ओटीटी वर्जन वाला शो का लेटेस्ट एपिसोड भी देखने को मिल जाएगा वह भी बिल्कुल फ्री।
Latest Episode KBC (Kaun Banega Carorepati) : ThopTv app में आपको लोकप्रिय टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के भी लेटेस्ट एपिसोड आपको देखने को मिल जाएंगे। ठोप टीवी ऐप पर आपको कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड देखने के लिए कोई पैसा नहीं खर्च करना होगा।
Latest High TRP Show : ThopTv app पर आपको लेटेस्ट हाई टीआरपी रखने वाली टीवी शो भी देखने की सुविधा मिल जाती है। ठोप टीवी ऐप पर किसी भी देश के हाई टीआरपी वैल्यू वाले कॉन्टेंट को फ्री में देख सकते हैं।
तो चलिए अब जानते है कि ThopTv ऐप कैसे डाउनलोड और ThopTv ऐप कैसे install करते हैं।
ThopTv App Kaise Download Kare?
जैसा की हम आपको पहले ही बता दे रहे है के thop tv app गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए नहीं उपलब्ध है तो आप।
अपने गूगल प्ले स्टोर या किसी भी अन्य ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड नहीं कर सकते।
इसके लिए आपको गूगल के search section में thoptv टाइप करके सर्च करना होगा।
फिर आपके सामने ही ThopTv ऐप की वेबसाइट का पेज खुलकर आएगा।
उसके बाद पेज पर क्लिक करके आप ऐप की वेबसाइट पर पहुंच जाओगे।
जहां पर आपको thoptv app के latest apk file download करने के लिए दे रखी होगी।
अगर आपको किसी भी version के thoptv ऐप को डाउनलोड करना है तो आप उस पर क्लिक करें जिसके बाद ऐप डाउनलोड हो जाएगा। अलग अलग वर्जन के लिए अलग अलग बार डाउनलोड करना होगा।
ThopTv PC Ke Liye Kaise Download Kare?
इसके लिए आपको गूगल के search engine में thoptv टाइप करके सर्च करना होगा।
फिर आपके सामने ही ThopTv ऐप की वेबसाइट का पेज खुलकर आ जाएगा।
उसके बाद जैसे ही आप वेबसाइट पेज पर क्लिक करेंगे। आप ऐप की वेबसाइट पर पहुंच जाओगे।
जहां पर आपको thoptv के latest pc version download करने के लिए extention फाइल दे रखी होगी।
अगर आपको किसी भी version के thoptv extention को डाउनलोड करना है तो आप उस पर क्लिक करें जिसके बाद ऐप डाउनलोड हो जाएगा। अलग-अलग version के लिए अलग अलग बार download करना होगा।
thoptv app
thoptv
thoptv apk
thop tv live cricket
thoptv download
thop tv apple download
thop tv hd
thoptv apk download
thoptv app download
thop live cricket
thoptv top
thoptv ipl live match
thoptv tv
thop tv guide
thoptv like app
download thop tv
thoptv for ios
thop app
thop live cricket app
thop tv live
thop apk
thoptv quora
thop tv like apps
thop tv apps
thoptv download apple
thoptv app download for apple
thop tv live guide
thoptv official
thoptv alternative
thoptv ios
thop tv movies
thoptv for android
thop tv guide 2021
thoptv apk download for android
thop tv online
thop tv free download
thoptv latest virgin 2021
thoptv like app download
thoptv download quora
thop tv apple download free
thop tv apple
thoptv app apk
thoptv live match
thoptv live ipl 2021
thop tv android
thoptv new version
thoptv download for apple
thoptv apk download for apple
thoptv not working
thop tv pro
thoptv download app
thop tv guide live cricket
thop app live cricket download
thop tv movie
apps like thoptv
thoptv ios download free
thoptv for pc
ThopTv App Par IPL Match Kaise Dekhe
आपको thop tv app apk file को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने की सोचते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक setting को on करना होगा। जिसके बाद आप अपने मोबाइल में ThopTv ऐप इंस्टॉल कर पाएंगे।
Step 1. APK file को डाउनलोड करने के बाद इसे install करने के लिए आपको अपने मोबाइल में install from unkown source वाले option को on करना पड़ेगा।
Step 2. जिसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन की setting में जाना होगा। फिर install from unkown source को enable करना होगा।
(यह एक एक ऐसा महत्वूर्ण स्टेप्स है जिसको फॉलो करना ही होगा। बिना इसे किए आप अपने मोबाइल में ऐप नहीं इंस्टॉल कर पाएंगे।)
Step 3. इसके बाद अपने डाउनलोड किए हुए thoptv app apk file को इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करिए कुछ ही सेकंड के अंदर आपका apk फाइल ऐप इंस्टॉल हो जाएगा। क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स की भी अगर आप apk file download करते हैं तो आपको इस सेटिंग को जरूर ऑन करना होगा।
Step 4. इसके बाद अपने इंस्टॉल किए ऐप को open करें और लाइव क्रिकेट मैच के साथ लाइव टीवी शो और मूवीज के मजे लें। इस ऐप पर आप लाइव विश्वकप का भी मजा ले सकते हैं।
दोस्तों आशा करते है ThopTV app par IPL match kaise dekhe, ThopTv App kaise Download Kare और install kaise kare के इस संबंध में पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। फिर भी अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट के द्वारा जरूर प्रश्न करिएगा।
Note : ThopTv app shows those things on their platform in an illegal manner. Which thop tv does not have the copyrights to show. Dailybhaskar.live does not promote or endorse any kind of piracy. Piracy is a criminal offense under the Copyright Act of 1957. Therefore, we request you to protect yourself and others from participating or encouraging piracy in any form.