बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार Ajay Devgn आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन अजय देवगन के फैंस को जिस चीज का बेसब्री से इंतजार हैं वह हैं अजय देवगन की अपकमिंग मूवी RRR (Rise, Roar, Revolt) जिसका निर्देशन बाहुबली सीरीज के निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म RRR से जुड़े कई एक्टर्स का फिल्म में लुक कैसा होगा इसका motion poster भी जारी करके रिवील कर दिया गया है लेकिन अभी अजय देवगन का फिल्म RRR में लुक रिवील होना बाकी था। जिसे आज अजय देवगन के 52वें जन्मदिन पर जारी कर दिया गया है।
Empowering his people is his defining characteristic. His strength lies in his emotion.
Presenting the poweRRRful avatar of @ajaydevgn in #RRRMovie.https://t.co/EFVMg11U5F#HappyBirthdayAjayDevgn#AjayDevgn #RRR @ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @aliaa08 @RRRMovie
— DVV Entertainment (@DVVMovies) April 2, 2021
अजय देवगन RRR फिल्म में फ्रीडम फाइटर की भूमिका में होंगे। रिलीज़ हुए टीजर में अजय देवगन हथियारबंद ब्रिटिश सैनिकों से घिरे हुए दिख रहे हैं। अजय देवगन के साथ इस फिल्म में एक्टर Ram Charan, Alia Bhatt, NT Rama Rao Jr. भी मुख्य भूमिका में होंगे।