अगर आप इस खबर को पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप SICO Game से भली भांति परिचित हैं। अगर आप sico गेम के बारे में नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि SICO (Special Insurgency Counter Operation) game भारतीय गेमिंग डेवलपर्स कंपनी Indic Arena द्वारा बनाया हुआ मोबाइल गेम हैं।
भारत में PUBG गेम बैन होने के बाद विकल्प के तौर पर जैसे ही nCORE कंपनी ने FAU-G game बनाया उसी तरह Indic Arena ने भी PUBG मोबाइल गेम के एक बेहतर विकल्प के तौर पर SICO गेम के डेवलपमेंट में लगे हुए हैं। nCORE कंपनी की तरह Indic Arena नाम की इस स्टार्टअप कंपनी ने गेम को बनाने को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की थी लेकिन sico गेम के ट्रेलर को release होते ही बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी।
जिससे उत्साहित होकर sico गेम के डेवलपर्स ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने अपकमिंग गेम को लेकर लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए जिसमें यह बात निकलकर सामने आई कि SICO game अप्रैल माह में रिलीज़ नहीं होगा लेकिन मई महीने में इस गेम को रिलीज़ करने के बहुत ज्यादा chances है, जोकि मई के मध्य में या अंतिम सप्ताह में गेम को रिलीज़ किया जा सकता है।
SICO Game Battle Royale Mode Soon
लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए sico गेम डेवलपर्स ने भारतीय गेमर्स की पसंद बन चुके Battle Royale Mode को लेकर भी अपने Pipeline projects के बारे में बात की जिसमें डेवलपर्स ने यह आश्वासन दिलाया की sico गेम में Battle Royale Mode जरूर आएगा लेकिन जब sico गेम के फर्स्ट लॉन्च अपडेट में यह गेम खेलने को नहीं मिलेगा क्योंकि sico गेम के बैटल रॉयल मोड के Maps पर अभी काम किया जा रहा है।
TTP Mode Soon in SICO Game
गेम के डेवलपर्स ने sico गेम में TPP Mode (Third Person Player) मोड के देने की बात भी कहीं हैं लेकिन यह टीपीपी मोड लॉन्च गेम में खेलने को नहीं मिलेगा बल्कि गेम में अपडेट के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
Battle Passes and Gun Skins Available
SICO गेम में gun skins और battle passes भी मिलेंगे और यह इन सभी की सुविधा आपको लॉन्च गेम वाले version में ही मिल जाएगा, जिसके लिए आपको इंतजार नहीं करना होगा। गेम में कई अलग अलग तरह की guns का आप इस्तेमाल कर पाएंगे। SICO गेम की armoury section से रिलीज़ हुए कुछ weapons की एक झलक इस प्रकार हैं :
SICO game के ट्रेलर को अभी तक यूट्यूब पर मात्र 3 हफ्तों के भीतर 2 लाख से ज्यादा बार इंटरनेट पर देखा जा चुका है, और भारतीय गेमर्स को भी इस गेम के ट्रेलर में दिखाए गए ग्राफिक्स भी बहुत पसंद आ रहे हैं। SICO गेम को unity engine पर नहीं बल्कि PUBG Game की तरह Unreal engine पर बनाया गया है।