भारतीय गेमिंग कंपनी nCORE द्वारा बनाए गए गेम FAU-G के मार्केट में आने के बाद और भारतीय गेमिंग डेवलपर्स को मिल रहे बेहतरीन रिस्पॉन्स को देखते हुए कई और ऐसी भारतीय गेमिंग कंपनियां भी हैं जो भारतीय मार्केट में बेहतरीन गेम लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं।
उन्हीं में से एक ऐसी ही गेमिंग डेवलपर्स की कंपनी हैं जिसका नाम Indic Arena हैं। यह भारतीय गेमिंग कंपनी अभी हाल ही में लोगों के बीच काफी चर्चा बटोर रही हैं अपने नए और अपकमिंग गेम SICO की वजह है। इस गेम के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही उन गेमर्स और नॉन गेमर्स के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है जो PUBG game के भारत में बैन होने से मायूस थे।
क्योंकि इस गेम के ट्रेलर में ही PUBG जैसे realistic graphics का इस्तेमाल किया जाना दिखाई दे रहा है साथ ही साथ इस गेम के ट्रेलर में 4 अलग अलग तरह के maps भी खेलने को मिलेंगे जोकि यह चारों maps के नाम Temple Map, Forest Map, Mountain Map & Warehouse Map हैं।
How to download SICO game apk
भारतीय गेमिंग कंपनी Indic Arena द्वारा बनाए गए इस गेम को अभी तक डाउनलोड करने के लिए रिलीज़ नहीं किया गया है, लेकिन Indic Arena ने SICO game के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। आप चाहे तो इस गेम के लिए play store के माध्यम से pre registration करवा सकते हैं या फिर जब यह गेम install करने के लिए available होगा तब इस SICO game की apk file downlaod करने के लिए आप sico games की official Website से भी डाउनलोड कर सकते हैं।