देखा जाए तो वर्तमान समय में हर कोई अपना खुद का बिज़नेस खोलना चाहता है क्योंकि आज के समय यदि नौकरी करते हो तो आप वो कभी भी हासिल नहीं कर पाओगे जो आप अपने जीवन में हासिल करना चाहते हो उसके लिए आपको बिज़नेस ही करना पड़ेगा। आप सभी को एक और बात जानना जरूरी है कि आज के समय में नौकरी मिलना भी मुश्किल हो गया है, आप सभी भी अपने आस पास यही देख रहे होंगे की बहुत सारे लोग नौकरी की तैयारी तो करते है लेकिन उनकी नौकरी लग नहीं पाते है और जहाँ तक बात रही बिज़नेस की तो अपने भी सुना होगा की बिज़नेस करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है।
अब बहुत सारे लोगो की यही समस्या रहती है की वो बिज़नेस तो करना चाहते है लेकिन उनके पास पैसे नहीं है अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है की पैसों की कमी के कारण से, तो आप लोगो को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपकी यह पैसों की समस्या खत्म हो जाएगी क्योंकि आज में आपको ऑनलाइन बिज़नेस लोन के बारे में बताने वाला हूँ। आज आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उसको आप में से लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते होंगे जी हां आज में बात कर रहा हूँ Paytm की।
Paytm आपको बिज़नेस लोन भी देता है अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए सहायता भी करता है। आज आप सभी इस पोस्ट में जानने वाले हो की Paytm Business Loan लेने के लिए किस तरह से आवेदन करें, Paytm Business Loan लेने के लिए कौन से दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी, Paytm Business Loan कितने रुपयों तक का मिलेगा, Paytm Business Loan कौन ले सकता है, Paytm Business Loan लेने के फायदे क्या है, Paytm Business Loan पर कितने प्रतिशत का ब्याज देना पड़ेगा यह सब कुछ आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं, तो चलिए जानते है।
Paytm Kya hai
सर्वप्रथम हम बात कर लेते है की Paytm क्या है? Paytm भारत देश की पहले नंबर पर आने वाली एक पेमेंट एप्लीकेशन ऐप है, इसकी मदद से आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजे जा सकते हैं और पैसों के साथ भी पैसों का लेन देन कर सकते हो। आप लोग Paytm की सहायता से किसी भी शॉप पर इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हो आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कुछ भी खरीद सकते हो जैसे की Flipkart, IRTC, Uber, Zomato, and Swiggy. आप अपने Paytm का इस्तेमाल मूवी टिकट, मोबाइल रिचार्ज, गैस, पानी का बिल भरने के लिए कर सकते है। Paytm एप्लीकेशन की शुरवात 30 अप्रैल 2012 से हुई थी और तब से लेकर अब तक Paytm के प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके है।
Paytm Business Kya hai
Paytm Kya hai यह जानने के बाद अब हम बात कर लेते है Paytm Business क्या है? तो जैसा कि अपने ऊपर जान लिया की Paytm क्या है? अब आप भी सोच रहे होंगे की Paytm Business क्या है तो आप सभी को यहाँ पर बताना चाहुँगा की Paytm से बिज़नेस के लिए एक अलग से एप्लीकेशन लॉन्च कर रखी है जिसका नाम है Paytm Business जिसके अंदर आप अपने बिज़नेस को रजिस्टर करके आप पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हो वो भी 0% फीस पर और दोस्तों Paytm Business पर अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बिज़नेस रजिस्टर हो चुके है। Paytm आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए बिज़नेस लोन भी देता है।
Paytm Business Loan kitne rupaye tak deta hai
यदि आप आज के समय में किसी भी लोन कम्पनी से या लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए apply कर रहे हो तो आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की आप जिस भी कम्पनी से लोन ले रहे हो वो आपको कितने रुपयों तक का लोन दे रही है क्योंकि कई बार हमारे साथ ऐसा होता की हम लोन तो ले लेते है लेकिन हमे जब बाद में कम लोन मिलता है तो हमे ऐसा लगता है की काश इसके बारे में हमे पहले की पता होता तो हमे इतना कम लोन नहीं मिलता इसलिए आपके साथ ऐसी गलती ना हो की एक बार किसी कम्पनी से लोन लेने के बाद दुसरी कम्पनी से फिर से लोन लेना पड़ जाए अगर बात करें Paytm Business Loan की तो आप इसमें कम से कम 1,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रुपयों तक का लोन आप लोग ले सकते हो अपने बिज़नेस को जल्दी से grow करने के लिए।
Paytm Business Loan par kitne pratishat ka byaj leta hai
अगर आप किसी भी लोन प्रदान करने वाली कंपनी या लोन एप्लीकशन से लोन लेने के लिए जाते हो तो सबसे पहले आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की आप लोग जो लोन ले रहे हो किसी भी लोन कम्पनी या लोन ऐप से तो आपको ये बात जरूर पता कर लेना चाहिए की आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगेगा क्योंकि बहुत सारे लोगो को बस लोन लेने की पड़ी रहती है और इसी चक्कर में वह कई बार काफी महंगा लोन ले लेते है यानी के वो ज्यादा ब्याज पर लोन ले लेते है और बाद में उन्हें पता चलता है जब लोन वापस चुकाने की बारी आती है। अगर बात करें Paytm Business Loan की तो इसमें आपको कम से कम यानी minimum 15% और ज्यादा से ज्यादा यानी maximum 46% हर साल के हिसाब से लोन अमाउंट पर ब्याज देना पड़ेगा।
Paytm Business Loan kitne dino k liye deta hai
अब अगर आप किसी भी लोन कम्पनी या लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सोच रहे हो तो आप सभी लोगों को एक बात का और खास ध्यान रखना चाहिए की आप लोग जिस भी कम्पनी से लोन ले रहे हो वो आपको कितने दिनों या समय तक के लिए मिल रहा है क्योंकि जब हम कोई भी लोन लेते है तो हमे इस बात की भी चिंता होती है की जो लोन हमने लिया है वो हमे समय पर चुकाना भी पड़ेगा। इसलिए कही ना कही समय बहुत ही जरूरी है लोन को वापस करने के लिए यदि आपको कम दिनों का समय मिलेगा तो शायद आप उस लोन को समय पर वापस ना चूका पाओ। ऐसे में अब बात करें Paytm Business Loan की तो आपको यहाँ पर से minimum 3 month और maximum 36 month के लिए समय मिल सकता है लोन को वापस चुकाने के लिए।
Paytm Business Loan ke features kya Kya hai
- Paytm Business Loan से आपको maximum अमाउंट का लोन मिल जाता है।
- Paytm Business Loan से आपको minimum ब्याज लगता है।
- Paytm Business Loan से आपको ज्यादा time period के लिए भी लोन मिल जाता है।
- Paytm Business Loan से आपको mininum processing fee देनी पड़ती है।
- Paytm Business Loan में लोन देने से पूर्व कोई फीस नहीं ली जाती है।
Paytm Business Loan kyon le
- Paytm Business Loan आप सभी लोगो से किसी भी प्रकार की कोई भी credit history नहीं लेती है।
- Paytm Business Loan पूर्णतया 100 प्रतिशत ऑनलाइन है आपको इसके लिए कही भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
- Paytm Business Loan आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में तुरंत भेज देती है।
- Paytm Business Loan समूचे भारत में सभी को लोन देती है।
- Paytm Business Loan minimum ब्याज पर लोन सभी को उपलब्ध कराती है।
- Paytm Business Loan लोन देते वक्त बहुत की कम documents आपसे लेती है।
- Paytm Business Loan आप अभी को maximum time के लिए लोन देती है।
- Paytm Business Loan आपके credit score को बढ़ाने में आपकी मदद करती है।
Paytm Business Loan ka istemal kaha par kar sakte hai
- इस लोन का इस्तेमाल आप अपनी Education के लिए भी कर सकते हो।
- आप इसका इस्तेमाल हॉलिडे travel में कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल किसी भी तरह के इलाज में कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए कर सकते हो।
- आप इस लोन इस्तेमाल अपने घर बनाने में भी कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल बाइक कार या किसी भी तरह के वाहन को खरीदने के लिए कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल गैजेट्स लेने में कर सकते हो।
- आप इस लोन का इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के बिल भर का भुगतान कर सकते हो।
- आप इस लोन के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का रिचार्ज कर सकते हो।
- आप चाहे तो इस लोन का इस्तेमाल अपने बिज़नेस को काफी आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हो।
paytm business loan apply
paytm personal loan interest
paytm for business loan
paytm business loan apply online
business loan paytm
paytm merchant loan
paytm business loan
paytm 2 lakh loan
paytm business loan interest rate
paytm personal loan online
paytm personal loan customer care number
paytm loan 3000
paytm loan 2500
paytm business loan customer care
paytm business loan contact number
paytm personal loan process
Paytm Business Loan kaun le sakta hai
- आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 56 साल होनी चाहिए।
- आपके पास एक चालू Bank account होना बहुत जरूरी है।
Paytm Business Loan lene k liye kaun se documents chahiye honge
- आपके पास Aadhar Card होना चाहिए।
- आपके पास Pan Card होना चाहिए।
- आपके पास एक चालू बैंक खाता अवश्य होना चाहिए।
- आपके पास अपने Business का प्रमाण (प्रूफ) होना चाहिए।
Paytm Business Loan kaise le
- सर्वप्रथम आपको Paytm Business एप्लीकेशन को Google Play Store या Apple Store से डाउनलोड कर लेना है।
- इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें register कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने बिज़नेस को इसमें रजिस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको इसमें एक option मिलेगा जिस पर लिखा होगा Paytm Business Loan.
- जिसके बाद आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना First Name और Last Name इसमें डालना है।
- इसके बाद आपको अपने स्थायी एड्रेस की जानकारी इसमें डाल देनी है।
- इसके बाद आपको अपने documents को इसमें अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आपको आपका loan offer मिल जाएगा।
- इसके बाद आप अपने हिसाब से लोन को choose कर सकते है।
- इसके बाद आपकी Application Review में चली जाएगी।
- इसके बाद आपको एक Call आएगा।
- इसके बाद आपका लोन Approve हो जाएगा।
- इसके बाद आपको आपका लोन का पैसा आपके Bank Account में मिल जाएगा।
- इसके बाद आप इस पैसो का इस्तेमाल अपने Business में कर सकते हो।
Read :
तो आज हमने जाना कि Paytm Business Kya hai, Paytm Business Loan kitne rupaye tak deta hai, Paytm Business Loan app kitne percent interest leta hai, Paytm Business Loan kitne time period ke liye loan deta hai, paytm business loan features kya hai, paytm business loan kaise apply kare, paytm business loan kaun le sakta hai, paytm business loan lene ke liye kaunse documents chahiye hote hai, paytm business loan ka istemal kaha par kar sakte hai आशा करते है आपको paytm business loan से जुड़ी हुई जानकारी पसंद आई होगी। हमारी और भी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए सर्च इंजन में जाकर Dailybhaskar.live को जरूर search करें।
thank you for get the loanHopefully some works for one and not for anothe