भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारतीय टीम के साथ टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज खेलकर समाप्त करने के बाद अब एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेल रही हैं। दोनों ही टीमों के बीच हो रही यह वनडे सीरीज 3 मैचों की हैं जिसका दूसरा मैच आज पुणे के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
एकदिवसीय श्रृंखला का यह दूसरा मैच इंग्लैंड की टीम के लिए Do or Die का मैच था जिसमें इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला खड़ी कर दी है। इंग्लैंड की टीम की ओर से उसके उपरी क्रम के बल्लेबाजों ने जमकर मैदान के चारों तरफ रन बनाए जिसको टीम इंडिया के गेंदबाज रोकने में असफल रहे।
इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया की ओर से मिले 300 से भी ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा बड़ी ही सरलता से कर लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज Johny Bairstrow ने शतकीय पारी खेली तो वहीं ऑल राउंडर Ben Stokes 99 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया की ओर से खराब गेंदबाजी जारी रही हालांकि आखिरी के दस ओवर से पहले कुछ विकेट इंग्लैंड के जरूर गिरे और टीम इंडिया के मैच जीतने की उम्मीदें जगी लेकिन टीम इंडिया को मैच में जीत हासिल नहीं हो सकी और 337 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।