विदेशी कंपनियों के मोबाइल को कड़ी टक्कर देने के लिए भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी Micromax अपने नए स्मार्टफोन के साथ फिर से लोगों के बीच आ चुकी हैं। माइक्रोमैक्स इस समय अपना जो नया मोबाइल लेकर आई हैं उसका नाम micromax IN1 हैं।
माइक्रोमैक्स जबसे अपने मोबाइल IN1b को बाजार में लेकर आई हैं तभी से ही माइक्रोमैक्स काफी चर्चा में बनी हुई हैं। Micromax के IN1b smartphones को लोगों ने खूब पसंद भी किया था और अब माइक्रोमैक्स ने अपने इस नए स्मार्टफोन की बिक्री को आज से ऑनलाइन सेल के लिए शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध भी करवा दिया है।
Micromax IN1 स्मार्टफोन में 5000mah की दमदार बैटरी के साथ आता है जिसे चार्ज करने के लिए 18w का फास्ट चार्जर भी साथ में मिलता है। मोबाइल 4GB+64GB और 6GB+128GB के वैरियंट में आता है। 4GB वाले मोबाइल की कीमत 9,999₹ तो वहीं 6GB वाले मोबाइल की कीमत 11,499₹ है। मोबाइल 2 कलर्स ब्लू और पर्पल रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। मोबाइल में Media Tek Helio G80 processor का इस्तेमाल किया गया साथ ही साथ मोबाइल में 48MP AI tripple camera और 8MP selfie camera की सुविधा दी गई है। 6.67 inches के साथ यह स्मार्टफोन punch hole FHD+infinity display के साथ आता हैं।