Live IPL Cricket कैसे देखें 2023 में, क्रिकेट दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक हैं, फिर चाहे वह क्रिकेट का कार्निवल कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात हो या फिर क्रिकेट का महायुद्ध कहे जाने वाले World Cup की बात हो। परन्तु आज हम बात करने वाले हैं कि IPL क्रिकेट को Live कैसे देख सकते हैं।
IPL क्रिकेट को Live देखने के लिए यह हो सकता होगा की आपने कई तरह की लेखों को पढ़ा होगा तरह तरह की आपने videos तक देख डाली होंगी लेकिन फिर भी आप अभी भी IPL क्रिकेट को Live नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को बिल्कुल भी ध्यान से पढ़िएगा।
Table of Contents
IPL 2023 LIVE (Broadcasting Rights)
IPL Live के Satelite Rights और Streaming Rights को Star India ने अगले 5 वर्षों के लिए वर्ष 2019 में ही इसे 16,347.50 ₹ में खरीद लिया था। अभी तक IPL Live दिखाने का अधिकार Star India के पास है और आईपीएल का Live प्रसारण वर्ष 2024 तक Star Sports Networks TV पर ही किया जाएगा।
IPL Digital Streaming Partner (Officially)
अब बात करते हैं आईपीएल के डिजिटल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पार्टनर की जिनके पास IPL क्रिकेट Live दिखाने के Rights हैं। IPL 2023 के Live Streaming Partner Disney + Hotstar हैं, अपने स्मार्टफोन पर IPL क्रिकेट Live देखने के लिए आप डिज़्नी + हॉटस्टार का subscription भी लेे सकते हैं।
IPL क्रिकेट Live कैसे देखें Disney + HotStar पर
डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर IPL क्रिकेट Live देखने के लिए Jio यूजर्स के लिए कुछ plans जिसके साथ में ही Disney + HotStar का 399₹ वाला (VIP) subscription Plan मुफ्त में दिया जा रहा है 1 वर्ष के लिए।
Jio customers 1Yr. Disney + HotStar (VIP) 399 ₹ Subscription Plan
यदि आप Jio सर्विसेज के customers नहीं हैं और Airtel services लेते हैं तो आपके लिए कुछ रिचार्ज प्लान जिनमें Disney + HotStar का 399₹ वाला Subscription plan मुफ्त में दिया जा रहा है।
IPL क्रिकेट Live कैसे देखें Television पर
IPL क्रिकेट Live TV पर देखने के लिए आपको अपने टेलीविजन में जिस भी कंपनी के डिश की सुविधा के रखी हो उस कंपनी के क्रिकेट पैक को अपनी सुविधा के अनुसार रिचार्ज करवा कर टीवी पर देख सकते हैं यदि आप केबिल टीवी उपभोक्ता हैं तो अपने केबिल सेवा प्रदाता से जिस चैनल पर IPL क्रिकेट Live दिखाया जा रहा है उस चैनल को अपनी चैनल लिस्ट में add करवा सकते हैं।
IPL क्रिकेट Live कैसे देखें Mobile में
IPL क्रिकेट 2023 Live free में देखने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत तरह की apps मिल जाएंगी उन्हीं में से एक ऐप हैं THOP TV App जिसमें आप IPL क्रिकेट 2023 के सभी मैच Live देख सकते हैं, लेकिन यह THOP TV App और इससे मिलती जुलती ऐप्स गैर कानूनी तरीके से आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण करती हैं। जिस कारण से यह सभी ऐप्स आपको Google Play Store पर install करने के लिए नहीं मिलेंगी।