Hungama 2 movie साल 2003 में रिलीज़ हुई हंगामा मूवी का दूसरा पार्ट हैं। जिसका निर्देशन मशहूर कॉमेडी फिल्मों के डायरेक्टर Priydarshan द्वारा किया गया था। ठीक 18 साल बाद अब इस सुपरहिट फिल्म का पार्ट 2 कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाला हैं। HUNGAMA 2 का निर्देशन प्रियदर्शन द्वारा किया गया है और फिल्म की स्टोरी भी प्रियदर्शन के द्वारा ही लिखी गई हैं। हंगामा फिल्म के दूसरे भाग में पहले भाग के कुछ कलाकार इसमें दुबारा से दिखाई देंगे तो वहीं कुछ character देखने को मिलेंगे।
Title | Hungama 2 |
Sequel | Hungama (2003) |
Genre | Comedy |
Director | Priydarshan |
Cast | Rajpal Yadav, Paresh Rawal, Tiku Talsaniya, Johny lever, Ashutosh Rana |
Streaming Platform | Disney+ HotStar VIP |
Hungama 2 Release On Which Platform
Director Priydarshan द्वारा निर्देशित की गई फिल्म Hungama 2 का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है लोग यही जानने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं कि Hungama 2 Film ko kis Platform Par Dekh Payenge क्योंकि कोरोना के कारण सभी सिनेमाघर अभी बंद पड़े हैं। ऐसे में यह मूवी वह कैसे देख पाएंगे। तो हम आपको बता दें कि फिल्म हंगामा 2 को आप Disney+ HotStar पर रिलीज़ वाले दिन देख पाएंगे। हंगामा 2 फिल्म 23 जुलाई 2021 को रिलीज़ की जाएगी।
Hungama 2 Film kaise Dekhe
Hungama 2 Film को सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं किया जा रहा है। बल्कि इस फिल्म को OTT Platform Dinsey+ HotStar पर रिलीज़ किया जा रहा है। हंगामा 2 मूवी देखने के लिए आपके पास डिज़्नी प्लस हॉट स्टार VIP का सब्सक्रिप्शन प्लान होना जरूरी हैं।
Hungama 2 Full Movie Watch Online
Hungama 2 Full Movie Watch Online के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। जिसमें Disney+ HotStar VIP Subscription Plan की कीमत 399₹ तय की गई हैं।
Hungama 2 Full Movie Watch Online Free
Hungama 2 Full Movie 23 July 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में बहुत से लोग इस फिल्म को फ्री में ऑनलाइन देखने के लिए नए नए तरीके ढूंढ़ रहे हैं जिससे वह इस फिल्म को मुफ्त में ऑनलाइन देख सके। Hungama 2 Full Movie Watch Online Free तो यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि Hungama 2 movie watch online को डिज़्नी प्लस हॉट स्टार के paid accounts पर ही रिलीज़ वाले दिन ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। जिसके लिए आपके पास disney plus hotstar vip plan होना चाहिए।
Hungama 2 Full Movie Download
जैसा कि Hungama 2 फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली हैं तो इस फिल्म को डाउनलोड कैसे करे इसको लेकर भी हंगामा 2 फिल्म को देखने वाले लोगों के बीच में यह प्रश्न उठ रहा है। तो हम आपको बता दें कि अगर आपने अपने किसी भी device में डिज़्नी प्लस हॉट स्टार vip plan ले रखा है तो आप इस फिल्म को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। Disney+ HotStar में Hungama 2 Full Movie Download करने के लिए यह सुविधा सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगी जिनके पास VIP Plan होगा। डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ऐप के फ्री में उपयोग करने वाले यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिलेगी।