आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो चाहते है की वह खुद का बिज़नेस शुरू करें और अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ें। यदि आप यह लेख पढ़ रहे है तो आप भी जरूर अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते ही होंगे। लेकिन आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि सब कुछ महंगा हो गया है जिस वजह से खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे जमा करना बहुत ज्यादा मुश्किल काम बन गया है।
अगर आप भी इसी चीज से परेशान है और आप भी अपना खुद का बिज़नेस तो शुरू करना चाहते है लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है। अगर ऐसा है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप बिज़नेस लोन लेकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है। आज की लेखनी में हम जिस bank से business loan लेने के बारे में बात करेंगे उस बैंक का नाम HDFC बैंक हैं।
आज हम जानेंगे की आप सब HDFC बैंक से बिज़नेस लोन के लिए कैसे apply कर सकते है, HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर कितना intrest rate लगेगा, HDFC बैंक से बिज़नेस लोन कितने time period के लिए मिलेगा और भी बहुत कुछ आज की हमारी इस लेख में जानेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
Contents
- HDFC Bank से कितने तक का Business Loan मिलेगा?
- HDFC Bank से कितने समय के लिए Business Loan मिलेगा?
- HDFC Bank से Business Loan लेने पर Intrest (ब्याज) कितना लगेगा?
- HDFC Bank से Business Loan लेने के लिए कौन से Documents की जरूरत पड़ेगी?
- HDFC Bank से Business Loan कौन ले सकता है?
- Why HDFC Bank Business Loan?
- HDFC Bank से Business Loan कैसे ले?
Read:
- Bueno Finance App se loan kaise le
- Umang App se loan kaise le
- Paytm Business Loan kaise le
- SBI Aurum Credit Card (Golden Card) Apply
HDFC Bank से कितने तक का Business Loan मिलेगा?
अगर आप किसी भी बैंक से कोई business loan लेने जा रहे है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि वह बैंक आपको आपकी अपनी जरूरत के हिसाब तक का बिजनेस लोन उपलब्ध करा पाएगा या नहीं। क्योंकि HDFC Bank से आप 40 लाख ₹ तक का बिज़नेस लोन ले सकते है।
HDFC Bank से कितने समय के लिए Business Loan मिलेगा?
HDFC Bank से मिलने वाले बिजनेस लोन को भरने के लिए बैंक जो आपको समय देता है वह है, 12 महीने से लेकर 48 महीने तक का समय।
HDFC Bank से Business Loan लेने पर Intrest (ब्याज) कितना लगेगा?
HDFC Bank से आपको मिलने वाले बिजनेस लोन के अमाउंट पर आपको 11.90% से लेकर 21.35% का वार्षिक ब्याज लगेगा।
HDFC Bank से Business Loan लेने के लिए कौन से Documents की जरूरत पड़ेगी?
Previous 6 Months Bank Statement
Salary Proof
Address Proof
ID Proof
Latest ITR along with computation of income, Balance Sheet and Profit & Loss account for the previous 2 years, after being CA Certified/Audited
Proof of continuation (ITR/Trade license/Establishment/Sales Tax Certificate)
Other Mandatory Documents Included [Sole Prop. Declaration Or Certified Copy of Partnership Deed, Certified true copy of Memorandum & Articles of Association (certified by Director) & Board resolution (Original)]
HDFC Bank से Business Loan कौन ले सकता है?
एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कौन ले सकता है, इसका हमने नीचे उल्लेख किया है, जोकि इस प्रकार से हैं:
आपकी आयु न्यूनतम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
आप Self-Employed होने चाहिए।
आपका न्यूनतम टर्नओवर 40 लाख का होना चाहिए।
आपको न्यूनतम 3 वर्ष का current बिज़नेस experience और 5 वर्ष का overall बिज़नेस experience होना चाहिए।
आपकी न्यूनतम सालाना आय 1.5 लाख ₹ होनी चाहिए।
Why HDFC Bank Business Loan?
यहां पर से आपको ज्यादा लोन मिल जाता है।
आपने जितने लोन अमाउंट का उपयोग किया है सिर्फ उसी का ब्याज आपको भरना होता है।
आपको यहां से कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन मिल जाएगा।
आप एचडीएफसी बैंक की बिजनेस लोनिंग सुविधा का उपयोग करके अपने बिज़नेस को जल्दी ग्रो कर सकते हो।
HDFC Bank से Business Loan कैसे लें?
एचडीएफसी बैंक की बिजनेस लोन से जुड़ा हुआ जो सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है वह यह हैं कि hdfc bank se Business Loan kaise le इसके लिए हमने नीचे कुछ चरणबद्ध तरीके से उन बिंदुओं पर प्रकाश डाला है। जिसका अनुसरण करके आप एचडीएफसी बैंक के बिजनेस लोन को पाने में सफलता प्राप्त कर सकते है:
सर्वप्रथम आपको HDFC Bank की official website पर log in करना है।
इसके बाद आपको loan के option को चुनकर apply online पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको अपना contact number डालना है।
उसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।
Application form भर कर आपको सबमिट करना होगा।
सबमिट किए हुए आवेदन फॉर्म का रिव्यू किया जाएगा।
उसके पश्चात यदि आप लोन के लिए eligibile होंगे तो loan amount आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगी।
आज की इस लेख में हमने जाना की कैसे आप एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन के लिए कैसे आवेदन करे। अगर आप एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन से के लिए आवेदन करते है तो आपको कितने time period के लिए लोन मिलेगा। आपको कितने प्रतिशत की दर से ब्याज भरना होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें और अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी डाउट है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। हमारी और भी खबरों को पढ़ने के लिए सर्च इंजन में जाकर Dailybhaskar.live टाइप करें और हमारी लेटेस्ट जानकारियों एवं खबरों का आनंद लीजिए।