अगर आप सभी ने Garena Free Fire Game खेला है, तो आप सब लोग Free Fire Diamonds के बारे में भी अच्छी तरह से जानते ही होंगे। फ्री फायर गेम में Dresses, Weapons, Bundles, Skins और Characters purchase करने के लिए Diamonds की बहुत आवश्यकता होती हैं। तो अगर आप भी गरेना फ्री फायर में फ्री डायमंड्स लेना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि Free Fire में फ्री Diamonds कैसे लें? Free Fire Unlimited Diamonds कैसे लें?
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Garena Free Fire Game भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी के हिसाब से खेला जाने वाला Battle Royale गेम्स में से एक है, और इसी Free Fire Game में Diamonds एक करेंसी के तौर पर इस्तेमाल में लाई जाती हैं। Virtual Currency के तौर पर डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इन डायमंड्स को पाने के लिए भी इसे आपको पैसे खर्च करके खरीदने पड़ते हैं। तब जाकर इन कलेक्ट किए हुए diamonds की सहायता से आप गेम में ड्रेस, बंडल, हथियार, स्किन और करैक्टर्स को खरीदने के लिए लेन देन के तौर पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Table of Contents
Free Fire Diamonds Kya Hai?
Free Fire Diamonds एक तरह की इन गेमिंग करेंसी है जोकि Garena Free Fire Game में देखने को मिलती है। इन डायमंड्स का उपयोग करके आप गेम में उपलब्ध अपनी मनपसंद ड्रेसेस, घातक हथियार, स्किन, बंडल्स, करैक्टर्स आदि चीजों को खरीद सकते हैं और तो और इन्हीं डायमंड्स की सहायता से आप Free Fire Elite Pass भी खरीद सकते हो। अगर संक्षेप में कहें तो, आप बिना डायमंड्स के फ्री फायर गेम में कुछ भी नहीं खरीद सकते हैं।
Garena Free Fire Game में उपलब्ध होने वाले डायमंड्स को खरीदने के लिए वास्तविक धनराशि खर्च करके फ्री फायर डायमंड्स को खरीदना होता है। उसके बाद इन डायमंड्स का इस्तेमाल गेम में कुछ भी खरीदने के लिए लेन-देन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free Fire में Diamonds कैसे पाएं? How to Get Diamonds in Free Fire
Garena Free Fire Game Diamonds खरीदना एक आम यूजर के लिए काफी महंगा होता है। जिस वजह से वह अपनी वास्तविक पैसों को खर्च करके फ्री फायर गेम के डायमंड्स को नहीं खरीद सकता हैं। लेकिन आप बिना अपने पैसे खर्च करके भी कुछ तरीकों से गरेना फ्री फायर डायमंड्स को प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire Game में डायमंड्स कैसे लें 2023
Garena Free Fire में डायमंड्स को खरीदने के लिए आपको अपनी वास्तविक धनराशि खर्च करनी होती है। तब जाकर आप इन डायमंड्स को खरीद पाते हैं। लेकिन यदि आप अपने बिना कोई पैसों को खर्च किए ही फ्री फायर डायमंड्स हासिल करना चाहते हैं तो नीचे बताएं गए कुछ तरीकों का आप उपयोग कर सकते हैं।
GPT Apps से Garena Free Fire Game में डायमंड्स लें
साल 2023 में आज के टाइम पर कई इतने सारे GPT Apps हैं, जहां पर आपको कुछ सर्वे, क्विज, ऑफर, टास्क आदि चीजों को पूरा करने के बदले में पैसे मिलते हैं। इन तरह की ऐप्स कैटेगरी में Poll Pay, Easy Reward जैसे नाम काफी फेमस है फ्री फायर गेम में फ्री डायमंड्स हासिल करने के लिए।
Poll Pay का उपयोग करके आप Garena Free Fire में फ्री डायमंड्स खरीद सकते हो। इसके लिए आपको पोल पे में दिए जा रहे कुछ टास्क,ऑफर्स,सर्वे, क्विज जैसी चीजों को पूरा करना होगा। जिसे कर लेने के बाद आपको reward के तौर पर राशि प्राप्त होगी। जिसका इस्तेमाल आप चाहे तो फ्री फायर डायमंड्स खरीदने के लिए कर सकते हैं।
Easy Reward भी पोल पे तरह ही काम करता है। जिसमें फ्री फायर गेम खेलने वाले प्लेयर्स को कुछ क्विज,सर्वे,टास्क से संबंधित चीजों को पूरा करना पड़ता है। यह काम पूरा होते ही reward cards जैसे कई अधिक rewards आपको मिलते है। जिनकी सहायता से Free Fire Diamonds Redeem कर सकते है।
Custom Rooms & Giveaways से Free Fire Diamonds लें
Giveaways और Custom Rooms अच्छे विकल्प है Free Fire Diamonds free में लेने के लिए। अगर आप Free Fire Game Player है तो आप Giveaway एवं Custom Rooms जैसी चीजों में participate कर सकते हैं। जोकि कई Instagram page और YouTubers द्वारा आयोजित किया जाता है।
अगर आप इन किसी भी कस्टम रूम और giveaway में जीतते है तो आपको free fire diamonds या free fire diamonds top up मिल सकता है। इन top ups को आप टॉप अप वेबसाइट पर जाकर खुद से redeem भी करवा सकते हैं।
Free Fire Gaming Channels और Free Fire Gaming Instagram Page से संबंधित उन्हें फॉलो करें जो Giveaway शुरू करने जा रहे हो। उसके बाद Giveaway में प्रतिभागी बनके बताएं गए Giveaway के साधारण से नियमों का पालन करते जाएं और अंत में giveway समाप्त होने के पश्चात परिणाम की प्रतीक्षा करें। Giveaway एक सरल प्रक्रिया है Free Fire Diamonds free में पाने की। लंबे समय तक चलने वाले giveaway के कार्यक्रमों में हिस्सा मत लें।
Online Survey करके Free Fire Diamonds लें
2023 में ऐसी कई वेबसाइट्स और ऐप्स मौजूद है जो आपको घर पर बैठे ही सर्वे पूरा करने के बदले में पैसे देती हैं। इसमें Google Task Mate, Google Opinion Rewards और Crownit जैसे नाम काफी फेमस हैं।
google opinion rewards और google task mate में दिए गए सर्वे को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हो। तो वहीं crownit में दिए गए सर्वे को पूरा करने के बाद आपको प्रति सर्वे पूरा होने पर 50₹ से 500₹ तक earn कर सकते हो।
Some Survey Provided Apps to Get Diamonds in Free Fire
- Google Task Mate
- Google Opinion Rewards
- Crownit
- Winzo
- Taskbucks
Booyah App से Free Fire में Diamonds लें
अगर आप Free Fire Game खेलते हैं तो गेम में आपने Booyah शब्द देखा और सुना भी होगा। Booyah App Online Game Streaming के लिए बनाया गया app है। इसे Garena Free Fire द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप की मदद से आप पॉपुलर सोशल साइट्स जैसे Facebook, Instagram, YouTube पर गेम की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग बड़ी ही आसानी से करवा सकते हैं।
Booyah App Live Free Fire Tournament को देखने पर यह ऐप आपको rewards भी प्रदान करता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं और इसे इस्तेमाल करने पर भी कोई पैसा खर्च नहीं होता है।
Free Fire Bug Report करके Free Fire Diamonds लें
Free Fire Game का एडवांस्ड सर्वर भी मौजूद है जोकि गेम के बीटा संस्करण के लिए उपलब्ध हैं। इस संस्करण के आप प्रतिभागी बनकर आपको गेम में मौजूद उन Bugs को ढूंढकर उनकी रिपोर्ट करनी होती है जिससे गेम को बिना किसी बग के फ्यूचर अपडेट के रूप में रिलीज़ किया जा सके। यदि आपने Free Fire Game में Bugs को ढूंढ निकाला और वह बग्स सही पाएं में मेजर बग्स पाएं गए तो Garena Free Fire की ओर से आपको 100 से 3000 तक के Free Fire Diamonds Free में मिल जाएंगे।
लेकिन इसके लिए आपको पहले फ्री फायर बीटा संस्करण में खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। उसके बाद इसका हिस्सा बनकर गेम में होने वाले bugs को pointout करके इसकी रिपोर्ट करनी होगी। अगर Garena Free Fire आपके द्वारा किए गए रिपोर्ट को सही पाता है तो उसके बदले में आपको rewards भी मिल सकते हैं। यह bug रिपोर्ट करने वाले गेम का संस्करण सभी यूजर्स के लिए रिलीज़ नहीं किया जाता है इसमें स्वेच्छा से हिस्सा लेना होता है।
Garena Free Fire Diamonds की संख्या कैसे बढ़ाएं
फ्री फायर गेम में आपको डायमंड्स की संख्या ज्यादा करने या बढ़ाने के लिए ऊपर बताए गए उन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसमें Google Opinion Rewards आदि जैसे कई ऐप्स और Giveaway एवं Custom Rooms का हिस्सा बनकर इसे कर सकते हैं। तो वहीं इसके अलावा free fire bug report करके भी अपने डायमंड्स की संख्या ज्यादा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी : Free Fire Game में Diamonds बढ़ाने के लिए हम आपको पहले ही बता दे रहे हैं कि ऐसी किसी भी Unlimited Diamonds Generator tool या ऐप का इस्तेमाल मत करिएगा जोकि free fire game policy के विरूद्ध हो। क्योंकि ऐसा होने पर Garena Free Fire आपके फ्री फायर गेम के अकाउंट को हमेशा के लिए भी बैन कर सकता है। फिर चाहे आपका अकाउंट कितना ही पुराना या नया ही क्यों न हो।
Disclaimer
हमने फ्री फायर में हीरे पाने के सभी कानूनी तरीके साझा किए हैं। हमने यहां किसी फ्री फायर गेम हैक टूल, अनलिमिटेड डायमंड्स जेनरेटर टूल के बारे में नहीं बताया है। प्राप्त करने के लिए हैक का उपयोग करना नैतिक रूप से गलत है।