भारत में PUBG Game के पिछले साल बैन होने के बाद सुर्खियों में आई Indian Gaming Company ncore ने अपने नए गेम FAU-G [Fearless And United Guards] की घोषणा से काफी सुर्खियां बटोरी थी। लोग भी nCORE द्वारा बनाए जाने वाले इस गेम को लेकर काफी उत्साहित थे।
FAU-G Game को लेकर गेमर्स और नॉन गेमर्स दोनों ही तरह के लोगों में इतनी उत्सुकता थी कि वह इस गेम को जल्द से जल्द खेलना चाहते थे पिछले साल गुरुपर्व पर गेम की pre registration में ही इस गेम ने 24 घंटो के अंदर 1.06 million के आंकड़े को पार कर लिया था।
लेकिन जब इस गेम को इस साल 26 जनवरी पर रिलीज़ किया गया तब इसमें केवल campaign mode ही खेलने के लिए उपलब्ध था लेकिन जिससे अधिकतर संख्या में वह लोग निराश हो गए जो PUBG Game खेल चुके थे क्योंकि उन्हें इस गेम में PUBG गेम जैसा Battle Royale mode और Team Death Match [TDM Mode] खेलने को नहीं मिला था।
FAU-G gaming company nCORE ने अपने अगले इसी game के बड़े अपडेट के तौर पर इस बात की घोषणा भी आधिकारिक रूप से कर दी कि वह जल्द ही FAU-G गेम में Team Death Match का अपडेट लेकर आ रही हैं। लेकिन अभी तक 1 महीने से ऊपर होने के बाद भी गेम का [टीडीएम मोड] नहीं आया है। लेकिन इसी बीच FAU-G गेम में आने वाले Team Death Match मोड को लेकर इंटरनेट पर FAU-G गेम के इसी TDM Mode के maps की images भी लीक हो गई है जो FAU-G game के टीडीएम मोड के Teaser में और सोल्जर्स के पीछे background में देखने को मिली थी।
फिलहाल तो अभी FAU-G game के team death match के अपडेट रिलीज़ date की कोई तय समय नहीं बताई गई हैं फिर भी TDM Mode के map images leak होने के बाद यही उम्मीद लगाई जा सकती हैं कि FAU-G game के टीडीएम मोड का अपडेट अप्रैल की अंतिम सप्ताह में रिलीज़ किया जा सकता है।