Indian Premier League 2021 के शुरू होने में अब से बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और इसी बीच आईपीएल की 3 बार की खिताबी विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स CSK ने अपनी टीम की नई जर्सी का भी लुक सबके सामने जारी कर दिया है। इस नई जर्सी को पहनकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल का 14वां सीजन खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।
Army stripes? Have they gone fully crazy? Msd sanghi needs to be stopped https://t.co/K3DzSEKIkx
— 🌻 (@sopranoxs) March 24, 2021
चेन्नई सुपर किंग्स की इस नई जर्सी का लुक क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित और CSK टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जारी किया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा। इस जर्सी के डिजाइन को देखते ही कुछ लोगों ने यह आरोप लगाना शुरू कर दिया कि CSK टीम सॉफ्ट सैन्य संघ प्रचार को बढ़ावा दे रही हैं, क्योंकि सीएसके ने अपनी नई जर्सी में कंधे वाले हिस्से पर ‘camouflage‘ लगा रखा था।
चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी का डिजाइन 2008 के बाद पहली बार बदला गया है। सीएसके ने अपनी नई जर्सी में camouflage भारत की सशस्त्र सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए लगाया है। इसी डिजाइन को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने महेंद्र सिंह धोनी को संघी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पूरी तरह पागल तक कह दिया। आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से खेला जाएगा।