BGMI 2.0 गेम कब आएगा – BGMI 2.0 गेम कब रिलीज होगा?

दक्षिण कोरियाई गेमिंग कंपनी Krafton के द्वारा डेवलप किए गए Battlegrounds Mobile India गेम को भारत सरकार ने बैन किया हुआ हैं। यह गेम खास तौर से भारतीय पब्जी प्लेयर्स के लिए डिजाइन किया गया था ताकि भारतीय गेमिंग यूजर्स इस गेम को खेल सके। भारत में BGMI के बैन होने के बाद अब भी कई सारे भारतीय गेमर्स के मन में यह सवाल है की क्या बीजीएमआई 2.0 गेम आएगा। क्या बीजीएमआई 2.0 गेम उन्हें खेलने को मिलेगा।

Bgmi 2.0 game kab aayega

क्योंकि भारत में ऐसे कई गेमिंग यूजर्स है जो BGMI को भारत में फिर से लॉन्च करने की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे लोग यह कारण दे रहे की PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite बैन होने के बाद बीजीएमआई ऐसा गेम था जिसे वह खेलना बेहद पसंद करते थे। अब ऐसे में जब देश में कोई भी पब्जी टाइप वाला गेम खेलने के लिए उपलब्ध नही है तो जल्द से जल्द बीजीएमआई 2.0 गेम को लॉन्च करना चाहिए ।

इसको लेकर लोग अभी भी BGMI गेमिंग डिवेलपर कंपनी Krafton से मांग कर रहे की जिस तरह से भारत में पहले बीजीएमआई गेम खेलने के लिए उपलब्ध था। अब उसी तरह उनके लिए बीजीएमआई 2.0 गेम को लॉन्च करें। बीजीएमआई 2.0 गेम की चाहत रखने वाले गेमर्स इसे लेकर अपनी मांग क्राफ्टन के सोशल मीडिया अकाउंट्स और BGMI के facebook, instagram, twitter अकाउंट से लेकर Youtube Channel में अपलोड होने वाली लेटेस्ट विडियो के कॉमेंट सेक्शन में #WeWantBGMI2.0 के रूप में भी प्रतिक्रियाएं दिखाई दे रही हैं।

तो फिर बिना किसी देरी के चलिए जानते है कि बीजीएमआई 2.0 गेम कब आएगा प्ले स्टोर पर और अगर आएगा तो BGMI 2.0 गेम रिलीज Date in India 2023 क्या होगी?

BGMI 2.0 गेम कब आएगा – BGMI 2.0 गेम कब रिलीज होगा?

Krafton ने BGMI 2.0 को लेकर अभी सब कुछ क्लियर नही किया हैं। लेकिन कुछ ऐसी हिंट्स निकलकर सामने आई है जिससे अनुमान यह पक्का होता जा रहा है की क्राफ्टन बीजीएमआई गेम को लेकर बहुत ही सीरियस तरीके से इस पर काम कर रहा हैं जिससे भारत में बीजीएमआई की रिब्रांडिंग करके उसे फिर से भारतीय गेमर्स के बीच उतार सके। भारत में BGMI 2.0 नाम से लॉन्च होगा या सिर्फ Battlegrounds Mobile India के नाम से होगा। इसके संबंध में अभी क्लियर जानकारी आना बाकी है क्योंकि जब PUBG मोबाइल गेम को बैन किया गया था तो इसे भारत में कुछ बदलावों के साथ Battlegrounds Mobile India के नाम से लॉन्च किया गया था।

अब जब बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को भारत में फिर से बैन किया जा चुका है तो ये जरूरी है की जब तक BGMI में सरकार द्वारा आदेशित बदलाव गेम में नही होंगे तब तक गेम को भारत में लॉन्च नही किया जा सकता हैं। इसलिए Krafton बीजीएमआई के पुराने वाले संस्करण को पूरी तरह से नए में बदलकर नए नाम के साथ BGMI 2.0 गेम को लॉन्च कर सकता है।

इसकी कई अहम जानकारी निकलकर सामने भी आ रही हैं की बीजीएमआई 2.0 गेम भारत में जरूर आएगा। हाल ही में भारतीय यूट्यूबर को बीजीएमआई डिवेलपर कंपनी Krafton ने अपने साउथ कोरिया के हेड ऑफिस सिओल में बुलाया था। जिससे यह साबित हो रहा है की बीजीएमआई को नए स्तर पर लॉन्च करने के लिए वह इस नए गेम का अनुभव भारतीय गेमर्स को देना चाहते थे उसके लिए किस तरह के बदलाव गेम में किए गए है और किस तरह के बदलाव और करने पड़ सकते है इसके संबंध में जरूर फीडबैक मिला होगा।

फीडबैक वाले हिस्से को अक्सर गेमिंग कंपनिया अपने अपडेट के द्वारा प्रदान करवाती है। जोकि बीजीएमआई में भी देखने को मिल सकता हैं। अब ऐसे में जब यह गेम का किसी यूट्यूबर द्वारा अनुभव किया जा चुका हैं तो ऐसे में यह गेम बहुत जल्द ही भारत में फिर से लॉन्च हो सकता है क्योंकि कोई भी गेमिंग कंपनी अपने गेम को किसी अन्य से तभी टेस्ट करवाती है फीडबैक के तौर पर जब उसका गेम फाइनल तौर पर बन कर तैयार हो चुका हो।

Bgmi 2.0

तो ऐसे में अब यह अनुमान और पक्का हो चुका है की Krafton बीजीएमआई 2.0 गेम को भारत में मई 2023 में इसका टीजर लॉन्च कर सकता है जिसमे इस गेम की गूगल प्ले स्टोर पर आने की डेट और प्री रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा। इसके बारे में टीजर के माध्यम से जानकारी प्रदान करेगा। उसके बाद जब यह गेम मई 2023 में प्ले स्टोर पर लाइव हो जाएगा तब इस गेम को भारत में जून-जुलाई 2023 में लॉन्च किया जा सकता हैं।

क्या सच में BGMI 2.0 गेम आएगा?

भारत में पुराना वाला Battlegrounds Mobile India गेम फिर से उसी नाम से वापस आएगा की नही यह भारत सरकार और Krafton कंपनी को निर्णय लेना होगा। वैसे पुराने नाम से अगर भारत में PUBG Mobile गेम को लॉन्च किया जा सकता था तो Krafton कंपनी ने उसे बीजीएमआई की जगह पब्जी मोबाइल नाम से ही लॉन्च कर देती।

लेकिन बीजीएमआई गेम को जब भारत में बैन किया गया है तो यहां भी हो सकता है की इसे नए BGMI 2.0 के नाम से लॉन्च किया जा सकता हैं। क्योंकि इसके कई उदाहरण देखने को मिले है जब भारत सरकार ने फ्री फायर गेम को भारत में बैन किया गया था तब इस गेम को बनाने वाली कंपनी ने इसे फ्री फायर मैक्स नाम से भारत में लॉन्च किया था। तो ऐसे में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के साथ भी ऐसा हो सकता हैं की यह भी नए नाम के साथ या नाम में कुछ बदलावों के साथ भारत में दुबारा से लॉन्च हो। ऊपर दी गई जानकारी के साथ यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बीजीएमआई 2.0 गेम सच में आ सकता हैं अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारियों एवम् कारणों पर सरकार ने अपना कड़ा रुख जारी रखा तब।

FAQ BGMI 2.0 कब आएगा – BGMI 2.0 कब रिलीज होगा?

BGMI 2.0 गेम कब रिलीज होगा?

जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं की अगर हमारे अनुसार दी गई सभी चीजें ऐसी ही होती गई तो बीजीएमआई 2.0 गेम जून-जुलाई 2023 के महीने में लॉन्च किया जा सकता हैं।

BGMI 2.0 गेम गूगल प्ले स्टोर पर कब आएगा?

Battlegrounds Mobile India 2.0 गेम के गूगल प्ले स्टोर पर आने को लेकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2023 के June-July महीने में गूगल प्ले स्टोर पर आ सकता हैं।

Leave a Comment