इंडिया में आखिरकार लगभग 1 साल बाद PUBG गेम की वापसी हो रही है, इस गेम को पिछले साल 2020 में भारतीय सरकार ने यूजर्स की निजी प्राइवेसी को खतरा मानते हुए बैन कर दिया गया था, लेकिन अब यह गेम इंडिया में भारतीय सरकार की शर्तों पर खरा उतरने के बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इस बात की आधिकारिक घोषणा गेम की डेवलपर कंपनी Krafton ने खुद की हैं। भारत में यह गेम BattleGrounds Mobile INDIA के नाम से जाना जाएगा, जिसके संबंध में गेम का Official logo और Teaser भी रिलीज़ कर दिया गया है।
Table of Contents
BattelGrounds Mobile INDIA क्या है?
इंडिया में PUBG गेम के बैन हो जाने के बाद इस गेम की developing company Krafton ने भारत में दुबारा से अपने गेम को लॉन्च करने के लिए तथा भारतीय गेमर्स को एक अलग तरह का अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय कानूनी शर्तों को ध्यान में रखते हुए साथ ही साथ इस गेम के यूजर्स की निजता की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जो एक अलग तरह का गेम डेवलप किया हैं इंडिया में लॉन्च करने के लिए वह BattleGrounds Mobile INDIA है, यह गेम सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए ही बनाया गया है और इसे सिर्फ भारत के लोग ही खेल पाएंगे।
BattleGrounds Mobile INDIA के लिए Pre – Registration कैसे करें?
PUBG गेम के भारत में BattleGrounds Mobile INDIA के नाम से लॉन्च होने की जैसे ही आधिकारिक घोषणा सामने निकल कर आई तो सभी PUBG गेम लवर्स गेम को जल्द से जल्द डाउनलोड करने की मांग करने लगे। जिसके तहत 18 मई 2021 को BattleGrounds Mobile INDIA Game की प्री रजिस्ट्रेशन सभी के लिए शुरू कर दी गई। इस गेम को प्री रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :
- अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Google Play Store App Open करें।
- उसके बाद प्ले स्टोर के search bar में Battlegrounds Mobile INDIA टाइप करें।
- आपके टाइप करने के बाद ही गूगल प्ले स्टोर में आपके सामने Battlegrounds Mobile INDIA का प्री-रजिस्ट्रेशन लिखा हुआ ऐप खुलकर सामने आ जाएगा।
- उसके बाद आपको गेम के ऐप में लिखे हुए Pre-Registration वाले हिस्से पर एक बार क्लिक करना है, क्लिक करते ही आप Battlegrounds Mobile INDIA के लिए प्री रजिस्टर्ड हो जाएंगे।
- इसके बाद जब गेम डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लाइव कर दिया जायेगा तो आप गेम को डाउनलोड कर सकेंगे।
- आप Battlegrounds Mobile INDIA गेम को गूगल प्ले स्टोर पर लाइव होते ही यदि तुरंत डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको प्री रजिस्ट्रेशन बटन के नीचे on-off की सुविधा मिलेगी जिसके ऑन करते ही गेम जब प्ले स्टोर पर लाइव हो जाएगा तो आपका गेम तुरंत डाउनलोड होने लग जाएगा लेकिन यदि आप सिर्फ गेम के गूगल प्ले स्टोर पर लाइव होने की नोटिफिकेशन पहले पाना चाहते है तो स्लाइड को ऑफ कर दीजिए यह आपकी सुविधानुसार के लिए बना हुआ है कि आप कैसे इसका उपयोग करना चाहते हैं।
BattleGrounds Mobile INDIA में Reward कैसे पाएं?
PUBG MOBILE INDIA or BattleGrounds Mobile INDIA में फ्री रिवार्ड पाने के लिए आपको गेम में दिए गए levels को पार करना होगा जिसके बाद आप जैसे जैसे levels पार करते जाएंगे आपको rewards मिलते जाएंगे जैसे: latest outfits, weapons, fancy dresses, special gifts और event prizes जैसी बहुत सी चीजें। BattleGrounds Mobile INDIA के Pre Registration के द्वारा भी आपको रिवार्ड मिल सकता है जो प्री रजिस्ट्रेशन करते समय आपकी मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा यह रिवार्ड आप तब इस्तेमाल कर पाओगे जब बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया आप डाउनलोड करके खेलना शुरू कर दोगे। यह प्री रजिस्ट्रेशन के समय मिलने वाली फ्री रिवार्ड की सुविधा उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जिन्होंने गेम को पहले से प्री रजिस्टर्ड कर रखा होगा। इस reward को पाने के लिए आपको उसी गूगल प्ले स्टोर के अकाउंट से लॉग इन करना होगा जिससे प्री रजिस्ट्रेशन किया था।
BattleGrounds Mobile INDIA गेम साइज?
भारत में PUBG गेम की वापसी से जहां इस गेम को पसंद करने वालों में खुशी दिखाई दे रही है वहीं इस गेम से जुड़ी कई जानकारियों को जानने के लिए भी वह काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। BattleGrounds Mobile INDIA गेम का साइज कितना होगा कौन कौन से devices में यह गेम अच्छी तरह से चलेगा इसको लेकर गेमर्स के मन में कई प्रश्न हैं तो चलिए जानते है इनके बारे में।
बात करें बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम की तो इस गेम का साइज 800MB तक के अंदर का होगा और यह गेम low-end devices में चलना मुश्किल होगा। high-end devices और premium range devices के लिए यह गेम पूरी तरह से डिजाइन होगा। 2जीबी रैम वाले मोबाइल यूजर्स के लिए यह गेम खेलने लायक नहीं है। क्योंकि graphics हाई और डाउनलोडिंग साइज अधिक होने के कारण यह गेम बहुत हैंग करेगा।
BattleGrounds Mobile INDIA system requirements
भारत में BattleGrounds Mobile INDIA गेम के प्री रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ यह भी पता चल गया है कि भारत में लॉन्च होने वाले इस गेम को खेलने के लिए आपके मोबाइल में दो चीजों का होना बहुत जरूरी है तो चलिए जानते हैं वह कौन सी चीजें हैं :
- आप जिस भी मोबाइल में बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को इंस्टॉल करना चाहते हैं यह सुनिश्चित कर लें कि उस मोबाइल का सॉफ्टवेयर Android 5.1.1 पर run कर रहा हो या फिर एंड्रॉयड 5.1.1 से ऊपर का एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर हो।
- BattleGrounds Mobile INDIA गेम को मोबाइल में खेलने के लिए कम से कम उसमें 2 GB RAM Memory की बहुत आवश्यकता पड़ेगी।
यदि यह दोनों ही गेम की minimum system requirements आपकी मोबाइल में मौजूद हैं तो आप Battlegrounds Mobile INDIA गेम को अपने डिवाइस में जरूर खेल पाएंगे।