बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में रिलीज़ करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार अपनी एक और फिल्म ‘Atrangi Re ‘ की शूटिंग पूरी कर ली हैं। अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म के शूटिंग के आखिरी दिन के बारे में अपने सोशल मीडिया पर भी जानकारी शेयर की हैं।
अक्षय कुमार की यह अपकमिंग फिल्म रोमांटिक ड्रामा पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन Anand L. Rai द्वारा किया जा रहा है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर Dhanush भी दिखाई देंगे। इन दोनों ही एक्टर्स के opposite जो एक्ट्रेस फिल्म के लिए साइन की गई है वह sara ali khan हैं।
It’s the last day of #AtrangiRe and I can’t wait for you’ll to experience the magic created by @aanandlrai. Also a big thank you to my co-stars #SaraAliKhan and @dhanushkraja for letting me be a part of this beautiful film 🙏🏻
An @arrahman musical.
Written by: #HimanshuSharma pic.twitter.com/VWbcsYOw11— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 27, 2021
फिल्म में सारा अली खान का double role देखने को मिलेगा। फिल्म Atrangi Re का motion poster 30 January को रिलीज़ किया गया। Akshay Kumar, Dhanush और Sara Ali Khan की यह अपकमिंग मूवी 6 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।