Marvel Studios ने आखिरकार बनकर तैयार रखी हुई अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी ब्लैक विडो की रिलीज डेट को भारत में तय कर दिया है। पिछले साल से ही इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई बार तारीखें बदलने की खबरें बीच बीच में आती रही।
लेकिन अब उन सभी आशंकाओं को दूर करते हुए मार्वेल स्टूडियोज़ ने आधिकारिक रूप से Black Widow फिल्म की रिलीज डेट पर मुहर लगा दी है। भारत में ब्लैक विडो फिल्म 9 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। यह मूवी एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज़ की जाएगी।
Marvel Cinematic Universe की अब तक की रहस्यमई किरदारों में से एक ब्लैक विडो के रहस्य से पर्दा उठने वाला हैं कि कैसे नताशा रोमानोफ नाम की एक रूसी एजेंट Americans के साथ मिलकर Avengers बन गई।